Surprise Me!

Punjab News:Bomb Found In Khanna Of Ludhiana|लुधियाना के खन्ना में मिला बम,Area Sealed By Police

2023-01-18 55 Dailymotion

#Punjab #Bomb #Khanna<br />पंजाब में लुधियाना के खन्ना के मिल्ट्री मैदान में बम मिला है। बीते दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी इसी रास्ते से गुजरी थी। सुबह शौच करने गए व्यक्ति ने यहां बम पड़ा देखा। जिसके बाद उसने पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी। पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को सील कर दिया।बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया है। टीम के आने के बाद बम की जांच की जाएगी।

Buy Now on CodeCanyon